पीएम मोदी का 21 अक्टूबर को ग्वालियर दौरा, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल; जानें पीएम का पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी का 21 अक्टूबर को ग्वालियर दौरा, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल; जानें पीएम का पूरा शेड्यूल

उमाकांत त्रिपाठी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्टूबर के महीने में दूसरी बार ग्वालियर पहुंचेंगे। पीएम 21 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ज्यतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिंधिया स्कूल इस साल अपने स्थापना की 125वीं वर्षगांठ मना रहा है, पीएम मोदी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वह यहां करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे, वहीं उनके दौरे को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। समारोह शाम 5 बजे से शुरु होगा और उसी समय पीएम मोदी सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे।

सिंधिया के बुलावे पर आ रहे हैं पीएम

आपको बात दें की केंद्रीय मंत्री ज्यतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर पीएम मोदी सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे प्रत्येक ग्वालियरवासियों के लिए सौभाग्य की बात बताया। सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन की ओर से शामिल होने वालों की संख्या को सीमित किया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर यह बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं।

 

देश के टॉप 10 स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल

अपनी 125 वीं वर्षगांठ मना रहे सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में माधव महाराज प्रथम की थी। इस समय सिंधिया स्कूल देश के टॉप-10 स्कूलों में शुमार है। कई नामी हस्तियों ने इस स्कूल से पढ़ाई की है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, अभिनेता सलमान खान, फरहान अख्तर, सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह और सुनील मित्तल सहित कई नामी लोगों शामिल हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन 22 अक्टूबर को पूर्व छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

डेढ़ घंटे सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में रहेंगे पीएम मोदी

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 21 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे वायुसेना के विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे, प्रधानमंत्री शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम के बाद पीएम शाम 6:35 बजे एयरफोर्स स्टेशन रवाना होंगे फिर दिल्ली रवाना हो जायेंगे।