ट्यूजडेज एंड फ्राईडेज औसत दर्जे की फ़िल्म लेकिन नई सितारों का दीदार कर सकते हैं

ट्यूजडेज एंड फ्राईडेज औसत दर्जे  की फ़िल्म लेकिन नई सितारों का दीदार कर सकते हैं
फ़िल्म का ट्रेलर

कलाकार: अनमोल ठाकेरिया ढिल्लो, जटालिका मल्होत्रा, अनुराधा पटेल, निकी वालिया और प्रवीन डब्बास आदि।
निर्देशक: तरनवीर सिंह
निर्माता: संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार

घटिया फ़िल्मों की क़तार में एक और फ़िल्म शामिल हो गई है। यह फ़िल्म बड़े बैनर टीसीरीज ने बनाई है और इससे संजय लीला भंसाली भी जुड़े है।टीसीरीज के ‘ट्यूजडेज एंड फ्राईडेज’ रिलीज कर दी गई है. कंपनी इससे पहले ‘जुनूनियत’, ‘सनम रे’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्में पेश कर चुकी है.।फिल्म ‘ट्यूजडेज एंड फ्राईडेज’के निर्माता संजय लीला भंसाली भी हैं। बड़े बैनर की फिल्म होने के बाद फिल्म ने कई खास कमाल नहीं किया है। इस फिल्म से दो नए सितारे अनमोल और जटालिका ने अपना डेब्यू किया है। आइए जानते हैं कैसी है ये नई फिल्म-

मूवी ट्रेलर 

फिल्म का निर्देशन कई जगह तो बेहद अच्छा है लेकिन कई अगह आपको फिल्म काफी बोर करती नजर आएगी। फिल्म की कहानी अपने पायदान पर ही औंधे मुंह गिरती नजर आती है। फिल्म की कहानी से ऐसा लगता है जैसे हैदराबादी वेज बिरयानी बनाने चला कोई शेफ तहरी पर आकर अटक गया। फिल्म की रफ्तार कभी बहुत तेज तो कभी बहुत धीमें नजर आती है। फिल्म के बैकग्राउंड की स्टोरी काफी बोरिंग है।

स्टार्स की एक्टिंग

अभिनय के लिहाज से फिल्म के लीड रोल ने ठीक ठाक काम किया है। हालांकि दोनों की स्टार्स अपनी तरफ खींचने में बहुत ज्यादा सफल नहीं हुए हैं। फिल्म देखकर लगता है कि दोनों कहीं एक कमी सी छोड़ते नजर आए हैं। अनमोल एक फिल्म निर्माता और एक अभिनेत्री के बेटे हैं तो वह अगर अपने अभिनय पर मेहनत कर ले गए तो उनको अभी मौके और भी मिलने हैं, फिल्म में निकी वालिया का काम यहां तारीफ के काबिल है।

फिल्म ‘ट्यूजडेज एंड फ्राईडेज’ कहानी से भी ज्यादा कमजोर संगीत है। फिल्म में दो नए चेहरों के साथ एक प्रेम कहानी को दिखाया गया है उस हिसाब से संगीत सबसे ज्यादा चूकता नजर आया है। अगर काफी समय से आपने कोई फिल्म नहीं देखी है तो ही ये फिल्म आप देख सकते हैं।