छठ में जाना चाहते हैं तो जल्दी बुक कीजिये टिकट, रेलवे ने चलाई 6 नई ट्रेन

छठ में जाना चाहते हैं तो जल्दी बुक कीजिये टिकट, रेलवे ने चलाई 6 नई ट्रेन
भारतीय रेलवे

त्यौहार पर बाहर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने घर जाना चाहता है। लेकिन अमूमन कई बार ऐसा होता है कि यात्रियों को सीटें नहीं मिल पातीं जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की इसी परेशानी को समझते हुए रेलवे की करोड़ों यात्रियों को कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का तोहफा दिया है जिसके बाद यात्री छठ के लिए अपने घर आसानी से जा सकते हैं। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

इस रूट पर मिलेगा फायदा

रेलवे ने कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर और झाझा-मोकामा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं से कोलकाता रूट पर जाने वाले लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

ट्रेन नंबर 82315

रेलवे ने ट्रेन नंबर 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 1 अक्टूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 82316

वापसी में ट्रेन नंबर 82316 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से 2 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलेगी जो अगले दिन पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03169

रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 03169 भी चलाने का फैसला लिया है। कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी और पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03170

वापसी में यात्रियों को 03170 में सफर करना होगा। यह ट्रेन हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी। यह ट्रेन हरिद्वार से 20.30 बजे खुलेगी और सोमवार को पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03125

ट्रेन नंबर 03125 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा। 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से 14.00 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03126

रेलवे 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सभी बुधवार को चलाएगा। यह ट्रेन अजमेर से 22.00 बजे खुलेगी और गुरुवार को पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।