पहले पीएम मोदी के भाई का एक्सीडेंट, अब मां की तबीयत बिगड़ी, जानिए किसकी काली छाया पड़ी

पहले पीएम मोदी के भाई का एक्सीडेंट, अब मां की तबीयत बिगड़ी, जानिए किसकी काली छाया पड़ी

ये क्या पहले पीएम पीएम मोदी के भाई की कार का एक्सीडेंट हुआ अब उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई है… पिछले 24 घंटों मे हुई इन दो घटनाओं ने पूरे देश को डरा दिया है…. हर कोई पीएम मोदी की मां के लिए दुआ कर रहा है… इन दो घटनाओं को देखकर लगता है कि पीएम मोदी पर किसी की काली छाया पड़ गई है… कल तक सबकुछ अच्छा चल रहा था…

अचानक से पहले भाई की कार का एक्सीडेंट हुआ और फिर उनकी मां की तबीयत खराब हो गई… किसकी हाय पीएम मोदी को इस वक्त लगी है कि मैसूर से लेकर अहमदाबाद तक उन्हें दुख ही दुख मिल रहा है… कुछ दिन पहले ही तो गुजरात चुनाव के समय पीएम मोदी मंदिर-मंदिर घूम रहे थें… क्या भगवान को अपने प्रिय भक्त मोदी की ये भक्ति भी याद नहीं आई जो एक साथ दुखों को पहाड़ तोड़ दिया…

इधर पीएम कोरोना की रफ्तार पर नजर बनाकर अधिकारिओं के साथ बैठक पर बैठक कर रहे हैं… इधर मां की खराब तबीयत ने इनकी चिंताए बढ़ा दी है… एक ही साथ आए विपत्ति के ऐसे वक्त में पूरा देश आज आपके साथ खड़ा है… आप अपना फर्ज निभाइए मोदी जी पूरे देश के करोड़ों लोगों की दुआएं आपके साथ है… पल-पल की खबर देशवासियों की धड़कने बढ़ा रही है…

आपकी एक मां अस्पताल में हैं तो देश की सारी मांओ का आशीर्वाद आपके साथ है… ये परीक्षा की घड़ी है आपको दृढ़ता के साथ ये वक्त गुजारना है… बुरा है वक्त गुजर जाएगा ये भी….

गौरतलब है कि कल पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था… उस वक्त प्रह्लाद मोदी परिवार के साथ मैसूर से बांदीपुरा की तरफ जा रहे थे… गाड़ी में प्रह्लाद के साथ उनके बेटे मेहुल मौजूद थे. मेहुल के बच्चे भी उस समय गाड़ी में ही थे… गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी और उसी वजह से ये एक्सीडेंट हुआ.. परिवार को मैसूर के JSS अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है… पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं…

फिलहाल तो अस्पताल में भर्ती मां हीराबा की तबीयत स्थिर है और अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है… मां हीराबा का हालचाल जानने बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर उमड़ रहे हैं… पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई सोमा भाई मोदी भी अस्पताल पहुंचे हैं… गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, असरवा और दरियापुर के विधायक भी अस्पताल पहुंच चुके हैं और अन्य लोगों का अस्पताल के बाहर तांता लगा हुआ है…