कतर ने दिया भारत को भरोसा, जाकिर को उसने नहीं बुलाया

कतर ने दिया भारत को भरोसा, जाकिर को उसने नहीं बुलाया

इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नायक के फीफा विश्व कप में शामिल होने की खबरों के बीच भारत और कतर में तनातनी बढ़ गई है। भारत ने सख्त लहजों में इसपर आपत्ति दर्ज की है।

मालूम हो कि कुछ निजी चैनलों के माध्यम से ये पता चला कि इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नायक दोहा में कतर की मेजबानी में आयोजित फीफा विश्व कप के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुआ था। इस सेरेमनी में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए लेकिन वे अगले ही दिन लौट आए थें।

भारत की कड़ी आपत्ति के बाद कतर ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से बताया कि उन्हें कोई आधिकारिक आमंत्रण नहीं दिया गया था हो सकता है कि वो किसी निजी दौरे पर आए हों।

गौरतलब है कि मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक पर भारत में कई मुकदमें दर्ज हैं जिनमें भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉंड्रिग, आंतक से  जुड़े कई मामले हैं। भारत की अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है। और हर तरह से प्रत्यपर्ण की कोशिश की जा रही है।