आईपीएल पर कोरोना का साया, 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल पर कोरोना का साया, 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
फाइल

9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज होगा। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते कदम ने क्रिकेटरों को भी अपने जद में ले लिया है। जिससे आईपीएल के रंग में भंग पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

अब तक कुल मिलाकर आईपीएल में 3 खिलाड़ी सहित 24 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग कंसलटेंट किरण मोरे, वानखेड़े स्टेडियम के 2 ग्राउंड स्टाफ और एक प्लंबर संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी स्टेडियम के 10 स्टाफ मेंबर और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है

पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे में कोरोना के लक्षण तो नहीं मिले हैं पर एहतियातन उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि वानखेड़े स्टेडियम के सभी स्टाफ मेंबर्स को स्टेडियम के पास ही एक क्लब हाउस में ठहराया गया है। इनको ट्रैवल करने और स्टेडियम एरिया से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL की 4 टीमों को 10 मैच खेलना है। यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हैं। फिलहाल चारों टीमें मुंबई में ही प्रैक्टिस कर रही हैं।

महाराष्ट्र में 9 अप्रैल को शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक हर वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा। हालांकि ऐसे में IPL के दौरान मुंबई में मैच होने पर भी टीम को कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने IPL को मंजूरी दे दी है।

मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं रहेंगे। टीम को रात 8 बजे के बाद भी प्रैक्टिस और होटल तक आने-जाने की इजाजत दी गई है।