श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच, सौरव गांगुली ने की पुष्टि

श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच, सौरव गांगुली ने की पुष्टि
राहुल द्रविड़, पूर्व भारतीय कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर जा रहे टीम इंडिया के कोच होंगे. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कर दी है. इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार गांगुली ने श्रीलंका में छोटी सीरीज के लिए द्रविड़ की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है, क्‍योंकि उसी समय विराट कोहली की अगुआई में एक टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त होगी. 

द्रविड़ पिछले कई सालों से भारतीय अंडर 19 और भारत ए की टीम को कोचिंग दे रहे हैं और उन्‍होंने भारत की बेंच स्‍ट्रेंथ को काफी मजबूत किया है.

शिखर धवन की अगुआई में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इस महीने के अंत में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी. इस दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां उन्‍होंने रवाना होने से पहले सोमवार से अपना 14 दिन का क्‍वारंटीन शुरू कर दिया है.

वहीं टी20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन पर गांगुली ने कहा कि हमने भारत सरकार को टैक्स में छूट देने के लिए पत्र लिखा है और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. हमारे पास अभी भी समय है. जल्‍द से जल्‍द बीसीसीआई फैसला लेगा.

दरअसल देश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए टी20 वर्ल्‍ड कप का यहां पर आयोजन मुश्किल लग रहा है. ऐसे में आईसीसी ने यूएई को विकल्‍प के तौर पर रखा है. आईसीसी ने बीसीसीआई को इस पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है. टैक्स छूट को लेकर बीसीसीआई को 15 जून तक आईसीसी को जानकारी देनी है.