दिल्ली के LG की शपथ में नाराज हुए हर्षवर्धन:पूर्व केंद्रीय मंत्री को कुर्सी नहीं मिली, गुस्से में समारोह छोड़कर चले गए

दिल्ली के LG की शपथ में नाराज हुए हर्षवर्धन:पूर्व केंद्रीय मंत्री को कुर्सी नहीं मिली, गुस्से में समारोह छोड़कर चले गए
डॉक्टर हर्षवर्धन

आज दिल्ली के 22वें उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथग्रहण समारोह के दौरान कुछ अजीब हुआ। जब शपथग्रहण समारोह में BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को बैठने की जगह नहीं मिली तो वह नाराज होकर समारोह से चले गए।

दरअसल दिल्ली में आज 22वें उप-राज्यपाल को नियुक्त करने के लिए शपथग्रहण समारोह हुआ। इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन दिल्ली के नए उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे। इस दौरान उन्हें समारोह मे बैठने के लिए सीट नहीं मिली तो वह गुस्सा होकर समारोह से चले गये।

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक हर्षवर्धन ने शपथग्रहण से जाते हुए कहा, ‘संसदीय सदस्यों के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी हुई है।’ इतना कहकर हर्षवर्धन अपनी गाड़ी की ओर चले गए। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से कहा, ‘मैं उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस बारे में लिखूंगा।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री को जहां बैठाया जा रहा था वे उससे संतुष्ट नहीं थे। हर्षवर्धन को अधिकारीयों ने काफी समझाया भी लेकिन वह नहीं माने। इनके जाने के बाद उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में सोफे लगा दिए गए।