सोने की कीमतों में इजाफा अब इतने में मिल रहा सोना

सोने की कीमतों में इजाफा अब इतने में मिल रहा सोना

सोने की कीमत में जबरदस्‍त बढ़ोतरी चल रही है. सोना खरीदने का प्‍लान करने वाले लोग रेट सुनकर ही सहम गए हैं. अगस्‍त 2020 में 56,200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाले सोने ने 60,000 के भी लेवल को पार कर द‍िया है. जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले समय में गोल्‍ड का रेट 65,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बना सकता है. फरवरी के अंत में सोने और चांदी ने जबरदस्‍त ग‍िरावट का मुंह भी देखा. लेक‍िन एक बार फ‍िर से दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी देखी जा रही है.
प‍िछले कुछ द‍िन से सोने-चांदी में तेजी

फरवरी के आख‍िरी सप्‍ताह में सोने का रेट ग‍िरकर 55,000 रुपये के करीब आ गया था. इसी तरह 71,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाली चांदी भी ग‍िरकर 61,000 रुपये पर आ गई. लेक‍िन अब प‍िछले कुछ द‍िन से इसमें तेजी देखी जा रही है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है. जानकारों का कहना है चांदी का भाव बढ़कर 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जा सकता है.

MCX पर देखी गई ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में ही पहले गिरावट और बाद में मामूली तेजी देखी गई. दोपहर करीब 1 बजे मंगलवार को सोना 4 रुपये चढ़कर 59510 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया. चांदी में भी 53 रुपये की तेजी देखी गई और यह 68891 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 59506 रुपये और चांदी 68838 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में चांदी टूटी, सोना चढ़ा
सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 8 रुपये की तेजी के साथ 59487 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में 63 रुपये की ग‍िरावट आई और यह 68409 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.