
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना के दौरान गुजरात में बीजेपी तो फिलहाल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बढ़त बनाते दिख रही है। लेकिन अभी तक के नतीजों में जो सबसे बड़ी जानकारी निकल कर आ रही है वो ये है कि गुजरात विधानसभा में मोदी मैजिक चल गया है। फिलहाल रुझानों में बीजेपी एक बड़े और ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है।
एग्जिट पोल मे जैसा कहा जा रहा था उससे बहुत आगे जाकर बीजेपी रिकार्ड तोड़ जीत की ओर आगे बढ़ रही है। आखिरी समय की बात करें तो पीएम रैली के धुआंधार प्रचार और रैलियों ने पुरा चुनाव का रुख ही बदल दिया और बीजेपी बड़े जनादेश की ओर आगे बढ़ गई।
वहीं हिमाचल प्रदेश में मुकाबला कांटों का चल रहा है जिसमें कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे निकलत दिखाई दे रही है। मुकाबला कांटे का चल रहा है। अभी तक के जो परिणाम आ हैं वो इस तरह हैं। जबतक आखिरी आंकडे नहीं आ जाते तब तक इसे रुझान ही समझें।
गुजरात विधान सभा चुनाव
BJP- 155
INC- 18
AAP- 06
OTH- 03
हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव
BJP- 28
INC- 37
AAP- 00
OTH- 03