
आज पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण की 31 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं, जो 205 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
दोपहर 1 बजे तक इन सीटों पर कुल 54% मतदान हुए हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी बंपर वोटिंग हो रही है। हालांकि बंपर वोटिंग का फायदा किसे मिलेगा ये तो 2 मई को ही पता चलेगा.
अभी सभी पार्टियों के नेता मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बलों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बंगाल के मा-माटी-मानुष से मेरी अपील है- मत देने के लिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। आज बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें।’