
आज मशहुर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की छह महीने की सालगिरह है। इन दोनों ने पिछले साल 24 अक्टूबर को ही शादी की थी। शनिवार को नेहा कक्कड़ ने अपनी और रोहनप्रीत की प्यार भरी तस्वीरों को साझा किया।

उन्होंने फोटो को शेयर कर कैप्शन में अपने पति को ‘सबसे अच्छा पति’ कहा। फोटो को देखने से लग रहा है कि दोनों की ये फोटो सर्दियों की है। दोनों की ये क्यूट सी फोटो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।

नेहा कक्कड़ ने फोटो शेयर करने के साथ नोट में लिखा, ‘हर एक दिन वो मेरा दिल जीत लेता है। और वो मुझसे और भी ज्यादा प्यार करने लगता है। रोज वो कहते हैं कि वो मुझे उससे ज्यादा प्यार करते है, लेकिन मैं कहती हूं कि मैं उनसे प्यार करती हूं।

नेहा कहती है कि रोहनप्रीत तुम सच में अब तक के सबसे अच्छे पति हो। मैं सच में भाग्यशाली हूं। शादी के 6 महीने पूरे होने पर शुभकामनाएं, मेरी लाइफ।

नेहा कक्कड़ के इस रोमांटिक पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही कई सितारों ने भी नेहा के पोस्ट पर कमेंट किया है।

सेलेब्स और फैंस के अलावा रोहनप्रीत ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया। रोहनप्रीत ने लिखा, ‘आई लव यू मेरी पत्नी।’ इसके साथ ही रोहनप्रीत ने दिल के इमोजी भी बनाए हैं।