
अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ अब अभिनेत्री ईशा देओल भी सीरीज ‘इनविज़िबल वुमन’ में नजर आएंगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
इसका निर्माण ‘यूडली फिल्म्स’ के बैनर तले किया जाएगा और इसका निर्देशन राजेश एम. सेल्वा करेंगे।
ईशा देओल ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह वाकई एक शानदार सीरीज है। यह एक अलग शैली है। कहानी में रहस्य, साज़िश और ऐतिहासिकता के अंश हैं। सुनील अन्ना के साथ फिर से काम करना बहुत खुशी की बात है। शूटिंग शुरू हो गई है और बहुत मजा आ रहा है।’’
ईशा देओल और सुनील शेट्टी इससे पहले ‘एलओसी: करगिल’, ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।
सीरीज ‘इनविज़िबल वुमन’ में राहुल देव, सुधा चंद्रन, चाहत तेवानी, करणवीर शर्मा, मिहिर आहूजा, गार्गी सावंत, मीर सरवर, टीना सिंह, सिद्धार्थ खेर और एनाक्षी गांगुली जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।