गॉसिपमनोरंजन

कोरोना पर भारी ‘वकील साब’, लॉकडाउन के बाद बनी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म

9 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘वकील साब’ ने कोरोना महामारी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने विजय और विजय सेतुपति अभिनित ‘मास्टर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने कुल मिलाकर पैन इंडिया में करीब 38-39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘मास्टर’ ने पहले दिन पैन इंडिया में 35 करोड़ रुपए जुटाए थे। जबकि वेणु श्रीराम निर्देशित ‘वकील साब’ ने यह आंकड़ा सिर्फ आंध्र प्रदेश से ही बटोर लिया है। आपको बताते चलें कि आंध्र प्रदेश में अभी भी सिनेमा घर 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल रहे हैं।

फिल्म की कमाई इतनी बंपर है कि ‘वकील साब’ तेलुगु सिनेमा की टॉप 5 बिगेस्ट ओपनर में शामिल हो गई है। फिल्म का ओपनिंग डे का ही कलेक्शन चिरंजीवी के फिल्म ‘सईरा नरसिम्हा रेड्डी’ और प्रभास अभिनित फिल्म ‘साहो’ की रेंज में रहा है।

प्रभास-राणा दग्गुबती स्टारर ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ के बाद ये दोनों फिल्में दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी ओपनर हैं। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में कोविड से पहले सामान्य हालात में रिलीज हुई थीं। फिलम् ‘वकील साब’ अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की एक्टिंग वाली ‘पिंक’ की तेलुगु रीमेक है, जो 2016 में रिलीज हुई थी। ‘वकील साब’ में पवन कल्याण ने अमिताभ बच्चन वाला रोल निभाया है, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वकील का रोल प्रकाश राज ने किया है।

What's your reaction?

Related Posts

मैं स्टेज पर नंगी नहीं खड़ी थी… बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास, सुनिए क्या कहा

खबर इंडिया की। बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं.…

1 of 43

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *