बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हाल ही में ‘माशूका’टाइटल से एक म्यूजिक एलबम में नजर आई थीं। इसे उनके ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया था।
ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ काम करने को लेकर कहा है, “जैकी काम के दौरान बेहद प्रोफेशनल हैं और हम दोनों उस चीज़ को बखूबी समझते हैं।”
रकुल ने कहा, “हम अपनी पेशेवर और निजी ज़िंदगी को अलग रखते हैं।” दरअसल, रकुल के ‘माशूका’ म्यूज़िक वीडियो को जैकी ने प्रोड्यूस किया है।
न्यूज 18 से बातचीत में रकुल ने आगे जैकी की तारीफ करते हुए कहा कि वह म्यूजिक को लेकर बहुत ही पैशनेट हैं और उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है।
रकुल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही हैं. अभी इस फिल्म के टाइटल का पता नहीं चल सका है।
वहीं अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी नजर आएंगी. आयुष्मान खुराना के साथ भी ‘डॉक्टर जी’ में उन्हें देखा जा सकता है।
फिलहाल, रकुल और जैकी की जोड़ी आपको कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।