मल्लिका शेरावत को बॉलीवुड में कौन नहीं जानता है? कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद हालांकि मल्लिका ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं. मल्लिका आये दिन अपने फैन्स के लिए पोस्ट साझा करना नहीं भूलतीं. इसी क्रम में अब एक्ट्रेस ने यूएस में अपने लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया वाले घर की एक झलक दिखाई है, जिसे देखने के बाद लोग उनके घर की तारीफ करते नहीं थक रहे. मल्लिका ने अपने घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो कि अब खूब वायरल हो रहा है.
मल्लिका ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे एक मल्टी कलर ड्रेस में घर के अंदर से निकलती हैं और पूल के पास जाकर बैठ जाती हैं. इस दौरान मल्लिका पूल में पानी से खेलते हुए भी नजर आईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मल्लिका शेरावत का घर काफी बड़े एरिया में बना है, जहां गार्डन भी है.
वीडियो में एक्ट्रेस का पेट डॉग भी दिखाई दे रहा है. मल्लिका के इस वीडियो पर फैन्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या ड्रेस है’. तो वहीं एक यूजर ने उनके घर को जन्नत से भी खूबसूरत बताया है.
मल्लिका शेरावत के इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो काफी समय से वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2015 की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में देखा गया था.