
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नीति मोहन और उनके पति निहार पांड्या के घर एक ऐसी खुशखबरी आई है कि उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, आखिरकार वह अब मम्मी-पापा जो बन गए हैं। दरअसल नीति मोहन ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और यह गुड न्यूज उनके पति निहार ने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को दी है।

निहार पांड्या ने बताया कि बेबी और मां नीति मोहन दोनों एकदम हेल्दी हैं। निहार पांड्या ने नीति मोहन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा, ‘मेरी खूबसूरत वाइफ ने मुझे मौका दिया कि मैं अपने नन्हे से बेटे को वह सिखा पाऊं जो मेरे पापा ने मुझे सिखाया था।
वह हर रोज मेरी जिंदगी में प्यार फैला रही है। नीति और हमारा न्यू बॉर्न बेबी एकदम ठीक हैं और हेल्दी हैं। आज इस बारिश और बादलों से घिरे दिन हमारे घर ‘SON-rise’ हुआ। पूरा मोहन और पांड्या परिवार हाथ जोड़कर भगवान, डॉक्टरों, परिवार के लोगों, दोस्तों और सभी शुभचिंतकों का उनकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए शुक्रगुजार है।’

इस गुड न्यूज के आने के बाद से ही सिलेब्रिटीज ने नीति मोहन और निहार पांड्या को मुबारकवाद देनी शुरू कर दी। नीति की बहन शक्ति मोहन ने विश करते हुए लिखा,’ बहुत बहुत खुश हूं। नए मम्मी पापा और पूरी फैमिली को बहुत बधाई। अब मैं मौसी बन गई हूं। अब हम तुमारे छोटे से बच्चे को बिगाड़ने के लिए तैयार हैं। सभी मौसी पार्टी के लिए तैयार रहना।’
बता दें कि इस साल फरवरी में नीति मोहन ने अपनी दूसरी वेडिंग ऐनिवर्सरी के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स के साथ न्यूज शेयर की थी कि वह मां बनने वाली हैं। उन्होंने लिखा था, ‘1+1= 3 मॉम टू बी ऐंड डैडी टू बी। इसे अनाउंस करने के लिए हमारी दूसरी ऐनिवर्सरी से बेहतर दिन क्या हो सकता है!!!!!’ आपको बता दें कि नीति मोहन और निहार पांड्या ने 15 फरवरी 2019 को शादी की थी।