खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने एक शानदार घर खरीदा है। उन्होंने जो घर खरीदा है वह मुंबई के अंधेरी में है। जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एक बॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो सनी ने यह फ्लैट 28 मार्च को ही खरीदा है. सनी ने ये प्रॉपर्टी अपने असली नाम यानी करण जीत कौर वोहरा के नाम से खरीदा है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सनी का ये नया ठिकाना अंधेरी वेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में है। जो की 12वीं मंजिल पर है। सनी का ये जो नया घर है वो 5BHK अपार्टमेंट है. जिसमें एक साथ 3 बड़ी कार को पार्क किया जा सकता है।
अब हम सब तो बस यही उम्मीद करते हैं कि उनके फैंस को जल्द ही उनके नए घर की एक झलक दिखे। फिलहाल सनी केरल में रणविजय सिंहा के साथ स्प्लिट्सविला 12 की शूटिंग कर रही थीं।
उन्होंने केरल से सेट की कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इतना ही नहीं सनी विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित वेब सीरीज़ ‘अनामिका’ में भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी।