तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां को बुधवार शाम पार्क स्ट्रीट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मां तथा बेटा दोनों स्वस्थ हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
फिल्म उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां के दोस्त एवं अभिनेता यश दासगुप्ता भी इस दौरान अस्पताल में मौजूद थे।
नुसरत जहां से अलग रह रहे उनके पति निखिल जैन ने कहा, ‘‘ हम दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं बच्चे और मां को शुभकामनाएं देता हूं। मैं दुआ करता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो।’’