खबर टीम इंडिया की।
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 115 पर ऑलआउट हुआ। टीम 14 रन से आगे थी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को 130 रन का टारगेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन ने 62 और करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 57 रन बनाए। वॉर्नर आउट हो गए, उनके बाद लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 17वां टेस्ट गंवाया
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम ने यहां लगातार 17वां टेस्ट मैच गंवा दिया। उन्हें आखिरी बार 1995 में ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट जीत मिली थी। इस बीच टीम का कोई मुकाबला ड्रॉ भी नहीं रहा।
पाकिस्तान दूसरी पारी में 115 रन ही बना सकी
पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रन पर ढेर हो गई। चौथे दिन पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के स्कोर में 47 रन ही जोड़ पाई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 68 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए, वहीं आमिर जमाल ने 18 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 4 और नाथन लायन ने 3 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। उनके बाद डेविड वॉर्नर और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वॉर्नर ने 75 गेंदों पर 7 चौके लगाकर 57 रन बनाए। लाबुशेन ने 73 गेंदों पर 9 चौके जड़कर 62 रन बनाए। वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिला दी।
WTC के टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलिया को WTC में भी फायदा हुआ। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। टीम के 2 सीरीज में 5 जीत और एक ड्रॉ से 54 पॉइंट्स हैं और 56.25% पॉइंट्स होने के कारण टीम पहले नंबर पर है।
दूसरे नंबर पर भारत है। टीम के 2 सीरीज में 2 जीत और एक ड्रॉ से 26 पॉइंट्स हैं, टीम 54.16% पॉइंट्स होने के कारण दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के 50% पॉइंट्स हैं, वे तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। जबकि 2 सीरीज में 2 जीत और 3 हार के बाद पाकिस्तान के 22 पॉइंट्स हैं। 36.66% पॉइंट्स होने के कारण टीम छठे नंबर पर है।
वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट में जड़ा 37वां अर्धशतक
डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में करियर का 37वां अर्धशतक जमाया। वह 57 रन की पारी खेलकर साजिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सात विकेट खोकर 68 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान (6) और आमिर जमाल (0) नाबाद रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को 116/2 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे दिन 299 पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाया।