सितंबर से केंद्रीय कर्मियों को मिलेगी ज्यादा सैलरी, डीए पर लगी रोक हटी

सितंबर से केंद्रीय कर्मियों को मिलेगी ज्यादा सैलरी, डीए पर लगी रोक हटी

केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी दी है। जिससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। इस घोषणा के बाद अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार पेंशनरों के लिए महंगाई राहत पर लगी रोक को हटाने के लिए भी तैयार हो गई है। ।

नेशनल काउंसिल/जेसीएम के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर में दो महीने के एरियर के साथ होगा। मिश्र ने बताया कि कैबिनेट सचिव DA और DR को जारी करने को तैयार हो गए हैं।

इसका मतलब है कि अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का देय महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत की तीनों किस्‍तों को जुलाई 2021 में आने वाले महंगाई भत्‍ते के आंकड़े के साथ जोड़कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जुलाई और अगस्‍त 2021 का एरियर भी मिलेगा।

सरकार के इस कदम से सितंबर महीने से केद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी प्राप्त होगी। आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 फीसद डीए मिल रहा है। जनवरी 2019 में यह बढ़कर 21 फीसद हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया गया।

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के हिसाब से देखें, तो जून 2020 में डीए की रकम 24 फीसद, दिसंबर 2020 में 28 फीसद और जुलाई 2021 में 31 फीसद तक चली जाएगी। इस हिसाब से सितंबर महीने से केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसद डीए मिलेगा। आइए अब जानते हैं कि एक 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले Lower level के केंद्रीय कर्मचारी को डीए में बढ़ोत्तरी से कितना फायदा होगा।