गुजरात के स्थानीय चुनाव में कमल का कमाल, ‘आप’ तो ऐसे न थे

गुजरात के स्थानीय चुनाव में कमल का कमाल, ‘आप’ तो ऐसे न थे
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रचार के दौरान

गुजरात में बल्ले बल्ले… विपक्ष की तमाज कोशिशो के बाद भी बीजेपी का कद गुजरात में लगातार बढता जा रहा है। गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। तमाम नगरपालिकाओं की कुल 8474 सीटों में से 2085 सीटें BJP की झोली में अब तक जा चुकी हैं। जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस कोसों दूर है। आम आदमी पार्टा  ने 15 सीटें जीतकर फिर अपनी बढ़ती ताकत दिखाई है। कुल 81 नगरपालिकाओं में से 75 पर बीजेपी बड़े बहुमत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस 4 और और आप को दो नगरपालिकाओं में बढ़त है. बता दें कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। 

BJP सभी 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में से 196 पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 33 निकायों में आगे है. गुजरात के निकाय चुनावों की 8474 सीटों में से 8235 पर चुनाव हुए हैं।  बाकी पर उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले हफ्ते छह नगर निगम चुनावों के मुकाबले थोड़ा बेहतर है।

पिछले हफ्ते बीजेपी ने अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर में नगर निगम चुनावों में 576 सीटों में से 483 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए सूरत की 27 सीटें झटक लीं। यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।

बता दें कि इन निकाय चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तिहाद-ए-मुस्लिमीन ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे। केजरीवाल यहां सूरत में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे और रोडशो किया था।