हर हफ्ते पेश हो प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट रिपोर्ट, जल्द दें मुआवजा… CM योगी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश

हर हफ्ते पेश हो प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट रिपोर्ट, जल्द दें मुआवजा… CM योगी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश

उमाकांत त्रिपाठी। CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार दोपहर को गोरखपुर के एनेक्सी भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों, कानून व्यवस्था पर समीक्षा की. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हर परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और हर हफ्ते प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट रिपोर्ट पेश की जाए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में सीएम ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. सीएम ने अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को वक्त पर पूरा करने जैसे कई सख्त निर्देश दिए हैं.

गोरखपुर में की समीक्षा बैठक
योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हर परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और हर हफ्ते प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट रिपोर्ट पेश की जाए और हर महीने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने को भी कहा है.साथ ही सीएम बैठक में मौजूद अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का भी आदेश दिया है.

काम में तेजी लाए प्रशासन
cm yogi, cm yogi meeting, cm yogi news, cm yogi Gorakhpur, cm yogi officers meetingसीएम ने बैठक में यह भी कहा कि विकास प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत भूमि के पंजीकरण और मुआवजा वितरण का काम में भी प्रशासन को तेजी लानी चाहिए. बता दें कि शनिवार को सीएम योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुबह साढ़े दस बजे सीएम चिड़ियाघर पहुंचे, जहां उन्होंने दो शावकों को उनके बाड़े में छोड़ा. उसके बाद उन्होंने एनेक्सी भवन में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.