खबर टीम इंडिया की।
दीपिका पादुकोण ने पहली बार किसी इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग पर बात की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें और उनके पति रणवीर सिंह को बच्चे बहुत पसंद हैं। दोनों उस दिन का इंतजार कर रहे जब वो अपना परिवार शुरू करेंगे। इस इंटरव्यू में दीपिका ने यह भी बताया कि वो और रणवीर अपने बच्चों को वही वैल्यूज देने की उम्मीद करते हैं, जिनके साथ कपल के पैरेंट्स ने उन्हें पाला है।
रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2023 में बेल्जियम में अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी।वोग सिंगापुर को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि कैसे उनके पैरेंट्स प्रकाश पादुकोण और उज्जवला पादुकोण ने एक्ट्रेस और उनकी बहन अनीशा पादुकोण परवरिश की। उन्होंने रणवीर के साथ अपनी फैमिली शुरू करने पर भी बात की।
मेरे रिश्तेदार कहते थे मैं जरा भी नहीं बदली: दीपिका
दीपिका ने अपनी परवरिश पर बात करते हुए कहा- जब मैं बड़ी हो रही थी और अपनी आंटी, अंकल या फैमिली फ्रेंड्स से मिलती थी तो वो हमेशा कहते थे कि मैं जरा सी भी नहीं बदली। यह मेरी अपब्रिंगिंग के बारे में काफी कुछ बयां करता है।‘घर पर मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं’
दीपिका ने आगे कहा- ‘इस इंडस्ट्री में लोग बड़े ही आराम से फेम और पैसे के चक्कर में फंस जाते हैं पर मेरे घर पर कोई भी मुझे सेलेब्रिटी की तरफ ट्रीट नहीं करता। मैं वहां एक बेटी और एक बहन पहले हूं और मैं उसे बदलना भी नहीं चाहती। मेरा परिवार मुझे जमीन से जोड़े रखता है। रणवीर और मैं अपने बच्चों को ऐसी ही वैल्यूज देना चाहते हैं।’
मुझे और रणवीर को बच्चे बहुत पसंद हैं: दीपिका
वहीं जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो आगे जाकर मां बनने के बारे में विचार कर रही हैं तो दीपिका ने कहा- ‘बिलकुल, मुझे और रणवीर को बच्चे बहुत पसंद हैं। हम दोनों उस दिन का इंतजार कर रहे हम अपना परिवार शुरू करेंगे।’’राम लीला’ के सेट पर पहली बार मिले थे दीप-वीर
दीपिका और रणवीर की शादी को हाल ही में 5 साल पूरे हुए हैं। कपल ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इससे पहले दोनों ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। रणवीर और दीपिका पहली बार भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों ने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।