2023 के आखिरी मन की बात एपिसोड होगा प्रसारित, मन की बात का 108वां एपिसोड आज: इन मुद्दों पर होगी चर्चा

2023 के आखिरी मन की बात एपिसोड होगा प्रसारित, मन की बात का 108वां एपिसोड आज: इन मुद्दों पर होगी चर्चा

उमाकांत त्रिपाठी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 31 दिसंबर को रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 108वें एपिसोड पर देश को संबोधित करेंगे। आज के कार्यक्रम में PM मोदी फिट इंडिया टॉपिक पर बात करेंगे। उन्होंने 18 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी।
PM ने अपने पोस्ट में लिखा था- फिट इंडिया एक ऐसा मुद्दा है, जो हमारे युवाओं के दिल के करीब है। आप अपनी क्रिएटिव फिटनेस रूटीन और न्यूट्रिशन रिलेटेड जानकारी साझा करें। PM ने नमो ऐप पर लोगों से उनके विचार और सुझाव साझा करने का आग्रह किया था।
मन की बात में नए हेल्थ स्टार्टअप्स और भारतीय व्यायाम शैली से जुड़े युवा अपनी जर्नी और एक्पीरियंस शेयर करेंगे। PM ट्रेडिशनल फूड के जरिए न्यूट्रिशन और मेडिटेशन-योगा के जरिए आध्यात्मिक सेहत को बढ़ावा देने वाले युवाओं से भी बात करेंगे।
इसके अलावा PM मोदी न्यू ईयर, 5 राज्यों के चुनावी नतीजों, संसद से पास तीनों क्रिमिनल बिल और लोकसभा चुनाव पर बात कर सकते हैं।

PM ने 2019 में शुरू किया फिट इंडिया मूवमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। इसी दिन खेल दिवस भी मनाया जाता है। फिट इंडिया मूवमेंट का मकसद देश के नागरिकों और विशेष रूप से छात्रों के जीवन में फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना है।
2014 में पहला मन की बात एपिसोड प्रसारित हुआ था।
मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है। फ्रेंच, पश्‍तो, चाइनीज समेत इसका ब्रॉडकास्‍ट 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है।

आज साल का आखिरी दिन है. एक तरफ यह साल जा रहा है दूसरी ओर नए साल की एंट्री कुछ ही घंटे बाद होना है. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे लोगों से कनेक्ट होने वाला कार्यक्रम मन की बात का आज प्रसारण होने वाला है. पीएम मोदी के मन की बात का यह 108वां एपिसोड होगा.
यह साल 2023 का आखिरी मन की बात कार्यक्रम होगा जो हर बार की तरह सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. पीएम मोदी इस दौरान लोगों से संवाद करेंगे और कुछ नई और रोचक बातें भी बताएंगे. आप इस कार्यक्रम को दूरदर्शन और आकाशवाणी साथ ही भारतीय जनता पार्टी के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर सुन सकते हैं.
पीएम मोदी अपने 108वें मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं. साथ ही वह अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और उसके प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र कर सकते हैं. मालूम हो कि 30 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हुए थे. इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई थी.

पीएम मोदी आज मन की बात में नए हेल्थ स्टार्टअप्स, न्यूट्रिशन और मेडिटेशन-योगा पर भी विचार रख सकते हैं. पीएम मोदी एसके लिए 18 दिसंबर को देशवासियों से सुझाव भी मांगे थे. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस बार हम जिन विषयों पर चर्चा करेंगे उनमें फिट इंडिया भी शामिल है जो युवाओं की सर्वाधिक पसंद है।