उमाकांत त्रिपाठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू किया। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और कहा कि आज बीजेपी देश के हर कोने में है।
ये गलत आकलन है-
पीएम पीएम मोदी ने कहा कि यह गलत आकलन है। भाजपा के बनने के समय से ही हम ऐसी मिथ्या बातें सुनते आ रहे हैं कि हम कोन हैं और किसका प्रतिनिधित्व करते हैं. कभी हमें ब्राह्मण-बनिया पार्टी कह दिया गया, तो कभी ऐसी पार्टी जो केवल हिंदी पट्टी की बात करती है. यहां तक कि हमें ऐसी पार्टी भी कह दिया गया, जिसे केवल शहरों में समर्थन मिलता है।
उदाहरण के साथ समझाई बात
पीएम मोदी ने उदाहरणों के साथ अपनी बात समझाते हुए कहा कि आज देश का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां हमारी पार्टी को समर्थन न मिलता हो। केरल के स्थानीय निकायों से लेकर कई राज्यों में प्रमुख विपक्ष होने तक हमारी पार्टी लोगों के बीच जोरदार काम कर रही है। बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में हम प्रमुख विपक्षी दल हैं। बिहार में लोगों ने अपना प्रबलसमर्थन और जनादेश वास्तव में हमें दिया था। छह महीने पहले कर्नाटक में हमारी सरकार थी।
2014 के बाद सब बदल गया
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जहां हमारी कोई उपस्थिति नहीं थी, अब पूर्वोत्तर के छह राज्यों में हम सरकार में हैं, जिनमें नगालैंड और मेघालय जैसे ईसाई बहुल राज्य भी हैं। यही नहीं, जहां तक दक्षिण भारत की बात है, लोकसभा सीटों की दृष्टि से हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। पीएम मोदी ने इस बात से भी असहमति जताई कि हाल के विधानसभा चुनावों में लीड कैंपेनर होने के नाते उनकी रैलियों ने निर्णायक फर्क पैदा किया। पीएम ने कहा कि भाजपा का डर आधारित पार्टी है।