इस साल बर्ड फ्लू से होने वाली पहली मौत का मामला सामने आया

इस साल बर्ड फ्लू से होने वाली पहली मौत का मामला सामने आया

2021 में बर्ड फ्लू से पहली मौत का मामला भारत में सामने आ गया है।  12 साल का एक बच्चा जो बर्ड फ्लू से ग्रसित था. वह 2 जुलाई को एम्स अस्पताल में भर्ती हुआ था और 12 जुलाई को उसकी मौत हो गई. मरीज के इलाज में लगे पूरे स्टाफ़ को आइसोलेट कर दिया गया है.

बर्ड फ्लू के नाम से पहचाने जाने वाली यह बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 के कारण होती है, जिसकी चपेट में आकर पक्षी तो दम तोड़ ही देते हैं. साथ ही यह इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक होती है।

इंसानों में भी इस वायरस की चपेट में आ जाने के बाद बेहद गंभीर मामले देखे गए हैं लेकिन मौत के मामले कम नज़र आते हैं. ऐसे में इस साल दिल्ली एम्स में बर्ड फ्लू की वजह से यह पहली मौत दर्ज की गई है.

इस साल जनवरी में, देश के कई राज्यों में पशु-पक्षियों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे. केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई थी और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया था.

बर्ड फ्लू होने पर कफ, डायरिया, बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है. यह रोग संक्रमित पक्षी के मल, नाक के स्राव, मुंह के लार या आंखों से निकलने वाली पानी के संपर्क में आने से फैलता है.