जॉब की है तलाश? फ्लिपकार्ट दे रहा है मौका

जॉब की है तलाश? फ्लिपकार्ट दे रहा है मौका

इस त्योहारी सीजन से पहले ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट भारतीय युवाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर लेकर आई है। यह कंपनी अपने नए मार्केटप्लेस के जरिए हजारों नौकरियां निकालने वाली है. कंपनी ने हाल ही में इसे लेकर ऐलान भी किया था. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं, तो फ्लिपकार्ट की तरफ से निकली नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को Flipkart ने Flipkart Xtra नाम से एक नए सर्विस मार्केटप्लेस लॉन्च करने का ऐलान किया था. इस मार्केटप्लेस का उद्देश्य लोगों के साथ-साथ सर्विस एजेंसियों और टेक्नीशियंस को पार्ट टाइम इनकम कमाने का मौका देना है. Flipkart Xtra को कंपनी ने त्योहारी सीजन और Flipkart Big Billion Days 2021 Sale से पहले लॉन्च किया है. 

अगर आपको भी Flipkart Xtra के तहत नौकरी करनी है तो आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Flipkart Xtra ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे जुड़ने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 

इसके बाद फ्लिपकार्ट आपकी जानकारी शेयर करने और बैकग्राउंड वेरिफाई करने के लिए एक ID प्रुफ अपलोड करने की मांग करता है. एक बार जब आपका वेरिफिकेशन सफल हो जाएगा, तो ऐप आपको आपके काम के मुताबिक आगे काम के लिए चुनेगा. 

बता दें कि फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा डिलिवरी एग्जीक्यूटिव के लिए साइन-अप की अनुमति दे रहा है. हालांकि कंपनी का आगे प्लान है कि इस सुविधा के साथ सर्विस पार्टनर और टेक्नीशियंस को भी साथ में जोड़ा जाए. बता दें कि कंपनी इस प्रोग्राम के जरिए 4000 से ज्यादा नौकरियां देने का लक्ष्य बना रही है. 

Flipkart Xtra मार्केटप्लेस के जरिए पार्ट टाइम डिलिवरी पार्टनर को जोड़कर फ्लिपकार्ट देश में अपनी डिलिवरी सर्विस को और बेहतर बनाने का प्लान कर रही है. इसके अलावा कंपनी के पास स्थानीय दुकानों के लिए अपने क्षेत्रों में ऑर्डर डिलिवरी के लिए Kirana Delivery प्रोग्राम भी है. कंपनी ने दावा किया है कि पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान इस प्रोग्राम ने एक करोड़ शिपमेंट को पूरा करने में मदद की थी.