लंबे अंतराल के बाद, कावासाकी निंजा 400 भारतीय बाजार में फिर से पेश की जा चुकी है और कंपनी ने इसे रु.4.99 लाख की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
2022 कावासाकी निंजा 400 अपडेटेड 399 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर से पावर लेगा। इकाई वही है जो बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को गति देने के लिए किए गए परिवर्तनों को छोड़कर पहले की तरह है। इंजन समान 44 बीएचपी विकसित करता है, जबकि पीक टॉर्क 1 एनएम कम होकर 37 एनएम तक हो जाता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा बाइक में LED हेडलाइट्स, एक असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच, डैश पर एक ECO इंडिकेटर और डुअल-चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) मिल रहा है।
एक एक्स्ट्रा सिलेंडर और अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा इंजन होने के बावजूद नई निंजा 400 काफी हल्की बाइक है। इसका वजन केवल 168 किलोग्राम है। इसमें एक ट्रेलिस फ्रेम मिलता है। बाइक में सस्पेंशन को टेलीस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक के जरिए कंट्रोल किया जाता है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने नई Kawasaki Ninja 400 BS6 को भारत में 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया है। यह कलर ऑप्शन Lime Green Metallic और Carbon Gray में लाया गया है। इसे आज यानी 24 जून, 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है।