रविवार तड़के सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर के बेला फेज-2 की नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया। इस भयाभव हादसे के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। धमाका इतना भयानक था कि बगल की एक चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले 2 मजदूर भी घायल हो गए हैं। इस धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी।
हादसे में नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह से तबाह हो गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की.. बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मृतकों के प्रति अपना दुख प्रकट किया। फोन कर इस घटना की पूरी जानकारी ली और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों की समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि घटना के हर पहलू की जांच होगी और जो भी दोषी होगी उसे बख्सा नहीं जाएगा।