दिन-रात कबाब के बीच रहने का मौका, खाने से लेकर ओढ़ने-बिछाने को भी मिलेगा सिर्फ कबाब !

दिन-रात कबाब के बीच रहने का मौका, खाने से लेकर ओढ़ने-बिछाने को भी मिलेगा सिर्फ कबाब !
कबाब

खाने-पीने की बात करें तो हर इंसान को अलग किस्म का खाना पसंद होता है. कोई वेजिटेरियन होता है तो कोई नॉन वेजिटेरियन खाना पसंद करता है. कुछ लोगों को फास्ट फूड पसंद होता है तो कुछ फुल मील एंजॉय करते हैं. अगर किसी को कोई खास डिश पसंद होती है, तो उसे ज्यादा से ज्यादा खाना चाहता है. यूनाइटेड किंगडम में ऐसे ही लोगों के लिए एक खास जगह बनाई जा रही है, जहां कम से कम कबाब को पसंद करने वाले लोग एंजॉय कर सकते हैं.

कबाब का स्वाद लगभग हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर किसी को खाने के साथ-साथ ओढ़ने-बिछाने, रहने और नहाने-धोने के लिए भी कबाब मिले तो कैसा होगा? ये मज़ाक की बात नहीं है क्योंकि कबाब प्रेमियों को कुछ ऐसा ही मिलने वाला है. उन्हें कबाब और उसके साथ मिलने वाली नान और चिली गार्लिक सॉस की थीम पर अपना बेडरूम और लिविंग रूम मिलेगा, जहां वे अपने पसंदीदा खाने को पल भर भी नहीं भूलेंगे.

बिस्तर से बाथरूम तक… कबाब ही कबाब
यूनाइटेड किंगडम में ये कबाब थीम हाउस बनने जा रहा है. चूंकि यूनाइटेड किंगडम में कबाब काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश है, ऐसे में कबाब थीम स्टेकेशन के ज़रिये लोगों को ट्रीट दिए जाने की कोशिश हो रही है. उम्मीद है कि कबाब प्रेमियों के लिए ये जगह इस साल के आखिर तक खोल दी जाएगी. इसका नाम द कबाब हाउस ( The Kebab House) हो सकता है. यहां मेहमानों के लिए एक नान थीम बेड होगा और उसके किनारे चिली एंड गार्लिक सॉस बॉटल लैंप रखे जाएंगे. इसे अवॉर्ड विनिंग टेकअवे I am Doner की ओर से लॉन्च किया जा रहा है.

कुछ ऐसा दिखेगा कबाब हाउस
यहां आने वाले मेहमानों को अपना कबाब खुद ही पर्सनलाइज़ करने की आज़ादी होगी. वे यहां कबाब शेप के तकिए और स्नग सोफा पर बैठ सकेंगे, जिस पर गार्लिक सॉस ड्रिप मार्क्स होंगे. I am Doner के ब्रांड मैनेजर का कहना है कि हमारे ग्राहक और हम कबाब बेहद पसंद करते हैं, इसलिए हम उनके इस जुनून को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए ये सुविधा दे रहे हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस जगह की सही लोकेशन अभी नहीं बताई गई है लेकिन ये लीड्स में हो सकता है. कंपनी की साइट पर लोग इसका पॉप अप टुअर लेकर अपने लिए इसे बुक कर सकेंगे.