कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हर तरफ से दुख भरी खबरें आ रही है। इसी रविवार एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। राहुल वोहरा काफी वक्त से कोरोना की चपेट में थे। इन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अनफ्रीडम’ में काम किया था। उनके निधन के बाद कई सेलिब्रिटी हैं, जो उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. राहुल की मौत से सोशल मीडिया पर भूचाल मचा हुआ है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के एक पोस्ट चर्चा की चर्चा सभी कर रहे हैं।
पोस्ट में एक्टर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि कि ‘काश सोनू सूद तक राहुल का मैसेज पहुंच गया होता… तो शायद चीजें आज कुछ और होतीं। मैं राहुल के परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं। इस मुश्किल घड़ी में भगवान उन्हें शक्ति दे।’ दरअसल, निधन से कुछ घंटे पहले ही राहुल वोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी थी। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जिसके चलते उनकी हालत ठीक नहीं है और उन्हें सही इलाज नहीं मिल पा रहा है।
राहुल वोहरा ने अपने निधन से ने निधन से कुछ घंटे पहले ही फेसबुक के जरिए लोगों से मदद की अपील की थी। फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा था कि अगर उन्हें अच्छा ट्रीटमेंट मिलता तो वह बच सकते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अगले जन्म मिलने की बात भी कही।
अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा था- ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा।’ इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में अपना नाम, उम्र, अस्पताल का नाम, बेड नंबर भी लिखा। अपने पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए उन्होंने आगे लिखा- ‘जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।’ बता दें कि थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने राहुल के निधन की पुष्टि की है।