वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 3 मई 2022, मंगलवार को है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है। इससे सुख-समृद्धि व बरकत घर आती है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की भी विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से धन का अभाव नहीं होता है। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन कुछ कार्य करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। जानें इस दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए।
1.जनेऊ न पहनें- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन जनेऊ धारण नहीं करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से दुर्भाग्य आता है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन कभी भी जनेऊ संस्कार नहीं करना चाहिए। जनेऊ संस्कार के लिए अक्षय तृतीया का दिन शुभ नहीं माना जाता है।
2.व्रत पारण न करें- अगर आप कोई व्रत लंबे समय से रख रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन व्रत को नहीं तोड़ना चाहिए। इस दिन व्रत तोड़ना शुभ नहीं माना जाता है
3.घर में अंधेरा न रखें- मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी हिस्से में अंधेरा नहीं रखना चाहिए।
4.दूसरों के बारे में बुरा न सोचें- अक्षय तृतीया के दिन दूसरों के बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए। मान्यता है कि उन विचारों के चलते मां लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं होगी। इस दिन गरीबों का सामर्थ्यनुसार दान देना चाहिए।
5.बिना स्नान किए न तोड़े तुलसी- हिंदू धर्म में तुलसी वृक्ष पूजनीय है। तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल बिना नहाए करने से वह अशुद्ध माने जाते हैं। इसलिए स्नान के बाद ही मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करनी चाहिए।