गोवा से गुजरात होते हुए तेजी से मुंबई की तरफ बढ़ रहा है ‘तौकते’, रेड अलर्ट पर है केंद्रीय टीमें

गोवा से गुजरात होते हुए तेजी से मुंबई की तरफ बढ़ रहा है ‘तौकते’, रेड अलर्ट पर है केंद्रीय टीमें
फाइल

दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बन रहा दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील होता जा रहा है। जिसके बाद केरल, गोवा, मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। यह तूफान गुजरात तट और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली की ओर बढ़ते जा रहा है। महाराष्ट्र की राजधानी में दोपहर से बारिश की शुरु हो गई है। सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर सबसे ज्यादा बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा। हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी।

फाइल

आईएमडी ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है। 

फाइल

आईएमडी ने कहा कि उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है। 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।

फाइल

भारतीय वायुसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) चक्रवात तौकाते से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं। चक्रवात से अगले कुछ दिनों में देश के पश्चिमी तट पर ‘बहुत भारी’ बारिश होने की संभावना है। रविवार सुबह 10 बजे तक भारी बारिश के अनुमानों के कारण लक्षद्वीप में अगत्ती एयरपोर्ट के लिए सभी निर्धारित उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। वायुसेना ने प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में 16 परिवहन विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को ऑपरेशन के लिए तैयार रखा है। एक आईएल-76 विमान ने 127 कर्मियों और 11 टन कार्गो को भटिंडा से जामनगर पहुंचाया है।

फाइल

वायुसेना ने यह भी कहा कि दो सी-130 विमान ने 25 कर्मियों और 12.3 टन कार्गो को भटिंडा से राजकोट तक एयरलिफ्ट किया। दो सी-130 विमानों ने 126 कर्मियों और 14 टन कार्गो को भुवनेश्वर से जामनगर के लिए एयरलिफ्ट किया है। कोविड राहत के लिए चल रहे कार्यो के अलावा चक्रवात राहत अभियान भी चल रहा है।

फाइल

चक्रवात ‘तौकते’ को देखते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है। हर टीम में कुल 47 कर्मी हैं और इस तरह 100 टीमों में 4,700 राहत एवं बचावकर्मी शामिल हैं। इन टीमों को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भेज दिया गया है। अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर 53 टीम पूरी तरह से तैयार हैं।

फाइल

गुजरात में इन टीमों को गिर सोमनाथ, अमरेली, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, राजकोट, कच्छ, मोरबी, सूरत, गांधीनगर, वलसाड, भावनगर, नवसारी, भरूच और जूनागढ़ जिलों में तैनात की जा रही हैं। केरल में नौ, तमिलनाडु में पांच, महाराष्ट्र में चार, कर्नाटक में तीन और गोवा में एक टीम तैनात की जा रही है।

फाइल