भारत को 135 करोड़ की मदद का ऐलान, सुंदर पिचाई ने की घोषणा

भारत को 135 करोड़ की मदद का ऐलान, सुंदर पिचाई ने की घोषणा
सुंदर पिचाई, सीईओ, गुगल

पूरे देश में इस वक्त कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। देशभर के अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से जुझ रहे हैं। इसी बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से हो रही तबाही से निपटने के लिए 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की घोषणा की है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

.गुगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने अनुदान देने के लिए यूनिसेफ और गेटइंडिया के माध्यम से 135 करोड़ रुपये के राहत कोष का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि गूगल और उनकी टीम मेडिकल सप्लाई में भी मदद करेंगी। साथ ही हाई रिस्क वाली कम्युनिटी की मदद करने वाले संगठनों की भी मदद करने का ऐलान कर दिया।

आपको बता दें कि इस समय भारत में के 3.5 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं और 2,800 से अधिक मौतें दर्ज की जा रही है।बताते चलें कि सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए भारत को गंभीर स्थिति से निकालने के प्रयासों के बारे में बताया है। कंपनी के प्रमुख और वीपी संजय गुप्ता के हस्ताक्षर वाले ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि 135 करोड़ रुपये के फंडिंग में Google.org से दो ग्रेन शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपये है।

इसमें पहला अनुदान गेटइंडिया के लिए है, जिससे अपने रोजमर्रा के खर्चों में मदद करने के लिए संकट से पीड़ित परिवारों को नकद सहायता प्रदान की जाएगा। इसके अलावा दूसरा अनुदान यूनिसेफ को जाएगा, जो ऑक्सीजन और परीक्षण उपकरणों सहित तत्काल चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करने में मदद करेगा, जिसकी भारत में इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है।