‘चैम्पियंस! मुझे पता नहीं कि कहां से बात की शुरुआत करूं. हमें तुम पर बहुत गर्व है, लियोनेल मेसी. शुक्रिया हमें सिखाने के लिए कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, आपको अंत तक लड़ाई लड़नी होती है. हमें पता है कि आपने कई साल तक संघर्ष किया है, लेकिन तुमने वो पा लिया है जो पाना चाहते थे. अर्जेंटीना’.
वर्ल्ड चैम्पिन लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो का ये प्यारा मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो उन्होंने फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के लिए लिखा है…
ये लियोनेल मेसी का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप था… इसलिए पूरी दुनिया अर्जेंटीना की जीते के लिए दुआ कर ही थी क्योंकि वर्ल्ड कप जीतने का सपना वह लंबे वक्त से देख रहे थे, लेकिन हर बार चूक जा रहे थे… लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ… कप्तान के रूप में लियोनेल मेसी ने फीफा की ट्रॉफी को उठाया… और अपने सबसे बड़े सपने को पूरा कर लिया…
लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप जीतने के बाद काफी भावुक हो गए… इस लम्हें को उन्होंने अपने परिवार के साथ जश्न मनाकर यादगार बनाया… मैच के समय मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो और उनके तीनों बच्चे मैदान में ही मौजूद थे… वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जब अवॉर्ड सेरेमनी हुई… तब लियोनेल मेसी का पूरा परिवार मैदान पर पहुंच गया…. मेसी ने पूरी फैमिली के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाकर जश्न मनाया…
मेसी के साथ उनके तीन बच्चों और वाइफ की तस्वीरें बहुत कुछ कह रही हैं… मेस्सी जितने सरल दिखते हैं उनकी लव स्टोरी भी उनती ही खास है… मेस्सी की लव स्टोरी जानने से पहले एक बात जान लीजिए कि अगर एक हादसा न होता तो मेस्सी आज मेस्सी ना होते…
बात तबकी है जब मेस्सी की उम्र करीब 5 साल की थी… वे उस वक्त अर्जेंटीना के रोसारियो में रहते थें… और Newell’s Old Boys क्लब की तरफ से फुटबॉल खेलते थें… एक दिन अपने ही टीम के साथी खिलाड़ी के घर डिनर पर गए… वहीं पर उनकी मुलाकात एंटोनेला रोकुजो से हुई… उसी वक्त से उनकी ये प्रेम कहानी चलती आ रही है… हालांकि ये साथ ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया क्योंकि 11 साल की उम्र में ही मेसी ने अर्जेंटीना छोड़ दिया और बार्सिलोना शिफ्ट हो गए…
लेकिन कहते हैं न कि जोड़िया भगवान बनाता है… इसलिए ये एक बार फिर एक दूसरे के करीब आ गए… लियोनेल मेसी जब बार्सिलाना शिफ्ट हुए तो एंटोनेला से उनकी मुलाकात भी बंद हो गई… 2004 तक दोनों एक-दूसरे से दूर ही रहे… लेकिन इसके बाद एक हादसा हुआ जिसने दोनों को फिर से करीब ला दिया.
दरअसल एंटोनेला रोकुजो के सबसे करीबी दोस्त की कार क्रैश में मौत हो गई थी, जिसके बाद मेसी ने उन्हें ढांढस बढ़ाया. यहीं से फिर दोनों की बातचीत का सिलसिला फिर से शुरू हुआ और दोनों फिर से दोस्त बन गए… साल 2009 में लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो ने अपनी रिलेशनशिप को दुनिया के सामने बनया… साल 2012 में दोनों को पहला बेटा हुआ… बेटा होने के पांच साल बाद 2017 में लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो ने शादी की थी…
इस तरह 5 साल की उम्र से लेकर मेस्सी के वर्ल्ड चैंपियन बनने तक के सफर में मेस्सी की पत्नी हमेशा उनके साथ खड़ी रही और आज जब मेस्सी वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं तो हर कोई उनकी पत्नी की तारीफ कर रहा है…