कोरोना महामारी की आगोश में समाए भारत के ड्रग्स रेगुलेटर ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस महामारी के मरीजों के इलाज के लिए डीसीजीआई ने जाइडस (Zydus) की वीराफिन (Virafin) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। दावा किया गया है कि कोरोना मरीजों के इलाज में यह दवा काफी कारगर है और इसके इस्तेमाल के बाद चौंकाने वाले नतीजे आए हैं।
इस दवा को निर्माण करने वाली कंपनी जायडस ने दावा किया है कि वीराफिन (Virafin) के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की आरटी-पीसीआर टेस्ट 7 दिन के बाद निगेटिव आ गई । जिसे कोरोना के 91.15 प्रतिशत मरीजों के साथ सत्य पाया गया है। कंपनी ने बताया कि इस दवा से कोरोना के मरीजों को वायरस से लड़ने की ताकत मिलती है। वायरस से संक्रमण के शुरुआती लक्षणों के बाद यह दवा मरीज को दे दी जाए तो उसे कोरोना से तेजी से उबरने में मदद मिलेगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि जायडस ने इसका ट्रायल देश के तकरीबन 25 सेंटर्स पर किया था, जिसमें सकारात्मक परिणाम आए हैं। जिसके बाद भारत की दवा नियंत्रक संस्था (डीसीजीआई) ने इस दवा को कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। अब इसे अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा और डॉक्टरों की सलाह के बाद मरीजों को दिया जा सकेगा। इससे पहले रेमडेसिविर का इस्तेमाल भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा था। जो मरीजों को कोरोना के गंभीर लक्षणों से बचाने में मदद करता है।
आपको बता दें कि भारत में बीते 24 घंटों में 3 लाख 32 हजार 730 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 2 हजार 263 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। अभी देश में 24 लाख 28 हजार 616 ऐक्टिव केस हैं।