न्यूज़

करिए असली और नकली पनीर की पहचान इन तरीकों से

कई बार पनीर खाने की वजह से बदहजमी हो जाती है या फिर सेहत बिगड़ जाता है ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि जो पनीर आपने खरीदा था वह असली नहीं है अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इसकी पहचान कैसे की जाए तो यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है इसका हल हम आपको बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं असली और नकली पनीर की पहचान कैसे करते हैं.

नकली पनीर की पहचान:

  1. जब भी बाजार से पनीर खरीद कर लाए तो उसके एक टुकड़े को हाथ से मसलकर देखिए अगर वह चुरा बन जाता है एक ही बार में तो समझ में मिलावटी है इसे स्किम्ड मिल्क पाउडर से बनाया जाता है जिसकी वजह से ऐसा होता है.
  2. दूसरे तरीके में पनीर को उबालिए और आयोडीन टिंचर की कुछ बूंदें डालकर कुछ सेकंड के लिए रोकिए अगर यह नीला पड़ जाएगा इसका मतलब या नकली खरीदे हैं.
  3. और सबसे आसान तरीका है कि पनीर का एक टुकड़ा खा कर देखें अगर खाने में यह रबड़ की तरह खींचता है तो समझ जाइए यह नकली है इसके अलावा यह छूने में सख्त है तो भी पनीर नहीं खरीदना चाहिए.
  4. एक और तरीका है पनीर को उबालकर जब ठंडा हो जाएगा तब इस पर सोयाबीन या अरहर की दाल का पाउडर छिड़क 10 मिनट के लिए रखें अगर पनीर लाल पड़ जाता है इसका मतलब इसमें यूरिया की मिलावट की गई है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 511

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *