परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी जमकर तैयारी करते हैं. हर छोटी जानकारी को बेहद बारीकी से समझते हैं. हर कोई परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता पाने की कोशिश करता है. लेकिन कई बार छोटे-छोटे सवाल फंसा देते हैं. बेहद साधारण से दिखने वाले ये सवाल दिमाग की चपलता को भी दर्शाते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल हम यहां रख रहे हैं.
- सवाल: किस देश का राष्ट्र ध्वज सीधा हो या उल्टा एक सामान रहता है?
जवाब: जापान.
- सवाल: धरती अपनी धुरी पर गोल-गोल घूमती है तो हम क्यों नहीं घूमते?
जवाब: पृथ्वी निर्धारित गति से अपनी धुरी पर घूम रही है और हम भी उसके साथ उसी गति से घूम रहे हैं. इस कारण हमें हमारा घूमना महसूस नहीं होता. अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो हम उसकी गति महसूस कर पाएंगे. पृथ्वी अपनी धुरी पर फाइटर प्लेन की लगभग दोगुनी यह अधिक तेज गति से दौड़ रही है. पृथ्वी के एक गति से अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण ही हम उस घूमने को महसूस नहीं कर पाते हैं, क्योंकि हम भी उसी गति से पृथ्वी के साथ घूम रहे हैं.
- सवाल: हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब: कन्फेक्शनर (confectioner)
- सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी जो कभी घोसला नहीं बनाता?
जवाब: कोयल
- सवाल: एक समय में दो दिशाओं में कौन सा जानवर देख सकता है?
जवाब: गिरगिट