हमारे देश में ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए उन्हें UPSC की कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा UPSC कैंडिडेट के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है और हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते है और तब जाकर उसमे से कुछ ही उम्मीद्वार का सिलेक्शन हो पाता है.
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों (IAS Interview Questions) को लेकर उम्मीदवारों मैं चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट (IQ Test) करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है.
यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न (GK Questions) जरूर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. हांलाकि, आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आते हैं.
सवाल 1- वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब- व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.
सवाल 2- विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
जवाब- 15 मार्च को दुनिया भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) मनाया जाता है.
सवाल 3- दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब- इस सवाल का जवाब क्या होगा आप सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन इस सवाल का जवाब है मधुमक्खी. (दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं.)
सवाल- 4. निर्माणाधीन इमारतों को ढकने के लिए हरे रंग का कपड़ा क्यों इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब- निर्माणाधीन इमारत को हरे रंग से ढकने का मकसद होता है कि इमारत के आसपास रह रहे लोगों को धूल से बचाना. चूंकि हरा रंग काफी दूर से दिखाई देता है और रात की रौशनी में भी रिफ्लेक्ट होता है. इसी वजह से निर्माणाधीन इमारतों को हरे रंग के कपड़े से ढ़क दिया जाता है.
सवाल- 5. वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली. (तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडा देती हैं. वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं).