तस्वीरों से समझें इजराइल-हमास की जंग

तस्वीरों से समझें इजराइल-हमास की जंग
दोनोें देशों की तरफ से दागे जा रहे रॉकेट
यह तस्वीर सेंट्रल इजराइल के पेट टिकवा इलाके की है। जहां यहूदी कम्युनिटी के लोगों ने फिलिस्तीन के रॉकेट हमलों में बर्बाद हो चुके अपार्टमेंट का मुआयना किया।
यह तस्वीर सेंट्रल इजराइल के पेट टिकवा इलाके की है। जहां यहूदी कम्युनिटी के लोगों ने फिलिस्तीन के रॉकेट हमलों में बर्बाद हो चुके अपार्टमेंट का मुआयना किया।
फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजराइल ने सबसे ज्यादा एयर स्ट्राइक की है। ऐसी ही एक एयरस्ट्राइक में तबाह हुए शाहरूक टावर के मलबे को देखते हुए स्थानीय लोग।
फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजराइल ने सबसे ज्यादा एयर स्ट्राइक की है। ऐसी ही एक एयरस्ट्राइक में तबाह हुए शाहरूक टावर के मलबे को देखते हुए स्थानीय लोग।
बमबारी से बर्बाद हुए अपने घर के बाहर बैठे 2 फिलिस्तीनी बच्चे। दोनों तरफ के इन हमलों में अब तक 27 बच्चों की मौत हो चुकी है।
बमबारी से बर्बाद हुए अपने घर के बाहर बैठे 2 फिलिस्तीनी बच्चे। दोनों तरफ के इन हमलों में अब तक 27 बच्चों की मौत हो चुकी है।
इजराइल की एयरस्ट्राइक में गाजा पट्टी पर नेस्तानाबूद दो बिल्डिंग। यहां कपड़ों की एक दुकान थी, जिसके पुतले सड़क पर बिखर गए हैं।
इजराइल की एयरस्ट्राइक में गाजा पट्टी पर नेस्तानाबूद दो बिल्डिंग। यहां कपड़ों की एक दुकान थी, जिसके पुतले सड़क पर बिखर गए हैं।
यरूशलम में हुए दंगों में यहूदियों के एक धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद वहां से जरूरी सामान ले जाता एक युवक।
यरूशलम में हुए दंगों में यहूदियों के एक धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद वहां से जरूरी सामान ले जाता एक युवक।
इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद अब इस बिल्डिंग में केवल पिलर ही बचे हैं। इजराइल ने गाजा पट्टी पर 600 एयरस्ट्राइक की है।
इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद अब इस बिल्डिंग में केवल पिलर ही बचे हैं। इजराइल ने गाजा पट्टी पर 600 एयरस्ट्राइक की है।
इजराइली एयरफोर्स के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में बर्बाद हुई बिल्डिंग को देखते स्थानीय लोग। इजराइल ने दावा किया है कि उसकी एयरस्ट्राइक में हमास के कई कमांडर मारे गए हैं।
इजराइली एयरफोर्स के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में बर्बाद हुई बिल्डिंग को देखते स्थानीय लोग। इजराइल ने दावा किया है कि उसकी एयरस्ट्राइक में हमास के कई कमांडर मारे गए हैं।
इजराइली एयस्ट्राइक में हमास के कमांडर की मौत के बाद उसके जनाजे में शामिल हजारों फिलिस्तीनी।
इजराइली एयस्ट्राइक में हमास के कमांडर की मौत के बाद उसके जनाजे में शामिल हजारों फिलिस्तीनी।
गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेट के बाद लगी आग को बुझाने के लिए पानी बरसाता इजराइली एयरफोर्स का फाइटर प्लेन।
गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेट के बाद लगी आग को बुझाने के लिए पानी बरसाता इजराइली एयरफोर्स का फाइटर प्लेन।
इजराइल में जंग चल रहा है, इसके बीच मेडिटेरेनियन सी के बीच पर मस्ती करते इजराइली बच्चे। ये अरब और इजराइल के बीच समुद्री सीमा है।
इजराइल में जंग चल रहा है, इसके बीच मेडिटेरेनियन सी के बीच पर मस्ती करते इजराइली बच्चे। ये अरब और इजराइल के बीच समुद्री सीमा है।