Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की हुई मौत

Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की हुई मौत
Jabalpur Hospital Fire

जबलपुर (मध्य प्रदेश) के एक निजी अस्पताल में सोमवार को आग लग गई और घटना में कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गई व 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

पुलिस के अनुसार, आग पर काबू पाते हुए अस्पताल से सभी लोगों को बचा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग लगने के बाद अस्पताल से धुएं का गुबार उठने लगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया।

सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि वे स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हैं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।