मोहुआ मोइत्रा का भाजपा से सवाल, भाजपा का दोहरा मापदंड क्यों?

मोहुआ मोइत्रा का भाजपा से सवाल, भाजपा का दोहरा मापदंड क्यों?
महुआ मोइत्रा

माँ काली पर दिए विवादित बयान के बाद मोहुआ मोइत्रा और भाजपा आमने सामने हैं। मोहुआ ने एक बार फिर ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि ” भाजपा का देवी-देवताओं के लिए ही नहीं बल्कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के नियम के भी दोहरे मापदंड हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “सिर्फ देवी-देवताओं के लिए ही नहीं, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के नियम भी भाजपा के दोहरे मापदंड! आरएसएस समर्थित लघु भारती के लिए नियमों में ढील दी गई, जबकि अमूल और पारले एग्रो ने एकीकृत स्ट्रॉ के लिए छूट से इनकार किया।” मोहुआ मोइत्रा ने पर्यावरण मंत्रालय को टैग करके पूछा कि लघु भारती से इतना प्यार क्यों हैं?

ममता बनर्जी ने दिया था नसीहत

बीते दिनों ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को नसीहत देते हुए कहा था कि कुछ कहने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए। हालांकि ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा का नाम नहीं लिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना कहा था कि काम करते समय हम गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग अच्छे काम नहीं देखते और अचानक चिल्लाने लगते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती हैं।

कई राज्यों में हुआ एफआईआर

मोहुआ मोइत्रा के द्वारा माँ काली पर दिये गए बयान के बाद झारखंड, दिल्ली और असम में शिकायत दर्ज की गई है। इससे पहले महुआ के खिलाफ कोलकाता और महुआ मोइत्रा के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी महुआ के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की गई थी। भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। लगातार दर्ज होते एफआईआर पर मोहुआ मोइत्रा ने कहा है कि चाहे जितना भी दर्ज करा लो, आप सबसे कोर्ट में मिलूँगी।