प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप की अपनी आधिकारिक यात्रा पर है, पीएम मोदी अब फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी से बाहर उतरे राष्ट्रपति मैक्रों ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों एक दूसरे का काफी देर तक अभिवादन करते रहे। इस दौरान राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की पत्नी भी पीएम मोदी के स्वागत में मौजूद रहीं।
दरअसल, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब फ्रांस पहुंचे हैं। फ्रांस पहुंचते ही पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि वह पैरिस में लैंड कर चुके है। फ्रांस हमेशा से भारत का एक मजबूत साझेदार रहा है। कई क्षेत्रों में उनका हमारे साथ सहयोग रहता है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from French President Emmanuel Macron at Elysee Palace in Paris
— ANI (@ANI) May 4, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/D5PxknMfsK
राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी अपनी बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के वजह से वैश्विक आर्थिक परिणामों को कम करने के साथ युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के उपायों के बारे में बात कर सकते हैं। दूसरी बार चुनाव जीत राष्ट्रपति बने मैक्रों से पीएम मोदी कि इस मुलाकात को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का इमैनुअल मैक्रों से राष्ट्रपति चुनाव के कुछ दिन बाद ही मुलाकात करना बड़ा संकेत है।
इससे पहले फिनलैंड की अपनी यात्रा में पीएम मोदी ने फिनलैंड कि प्रधानमंत्री मरीन सना से मुलाकात की थी। मुलाकात में व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी जैसे एहम मुद्दों पर दोनों नेताओ ने विस्तार से चर्चा की और दोनों देशों के रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर डाला। इसके अलावा दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी पीएम मोदी ने हिस्सा लिया।