कोरोना पर पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक

कोरोना पर पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक
नरेंद्र मोदी, फाइल

पीएम मोदी ने मंगलवार को कोरोना की वर्तमान स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक की. जिसका कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और शिरोमणि अकाली दल ने बहिष्कार किया. बैठक में स्वास्थय मंत्रालय के अधिकारियों ने एक पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

बैठक में पीएम मोदी ने आखिरी में एक छोटा सा भाषण देते हुए बताया कि हम कोरोना से सावधानी से निपट रहे हैं और इसके संबंध में भारत की स्थिति बाकी दुनिया से बेहतर है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक का संचालन किया. लोक सभा के एक सदस्य ने बताया कि आज की बैठक में विशेष रूप से कोरोना की स्थिति पर बहुत गहनता से चर्चा हुई. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में शिव सेना, NCP, AIDMK, बीजू जनता दल, YSR कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी, JDU, जनता दल (S), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), तमकल मनीला कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सहित कुछ अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वहीं दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी बैठक का बहिष्कार किया.

बैठक में पीएम मोदी के अलावा राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया भी उपस्थित थे. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना सहित सभी मुद्दों पर यह सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो क्योंकि जनता कई मुद्दों पर जवाब चाहती है.