प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- माँ काली का आशीर्वाद भारत के साथ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- माँ काली का आशीर्वाद भारत के साथ
नरेन्द्र मोदी

माँ काली का विवादित तस्वीर और टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा के विवादित टिप्पणी के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माँ काली का आशीर्वाद भारत के साथ होने की बात कही है। हालांकि प्रधानमंत्री ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया। प्रधानमंत्री मोदी स्वामी आत्मस्थानानंद जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर देश को संबोधित कर रहे थें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “माँ काली का वो असीमित-असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है। भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने इस दौरान स्वामी परमहंस को भी याद किया। उन्होंने कहा कि “स्वामी रामकृष्ण परमहंस, एक ऐसे संत थे जिन्होंने माँ काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था, जिन्होंने माँ काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। स्वामी परमहंस कहते थे, ये सम्पूर्ण जगत, ये चर-अचर, सब कुछ माँ की चेतना से व्याप्त है।यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारे संतों ने हमें दिखाया है कि जब हमारे विचारों में व्यापकता होती है, तो अपने प्रयासों में हम कभी अकेले नहीं पड़ते! आप भारत वर्ष की धरती पर ऐसे कितने ही संतों की जीवन यात्रा देखेंगे जिन्होंने शून्य संसाधनों के साथ शिखर जैसे संकल्पों को पूरा किया।”

बता दें, पिछले दिनों माँ काली पर टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा ने माँ काली पर अमर्यादित टिप्पणी किया था। जिसके बाद देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ़ प्रदर्शन किया गया। राँची, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य राज्यों में मोहुआ के बयान को लेकर एफआईआर भी दर्ज़ कराई गई है। वहीं बंगाल में भाजपा के नेताओं ने राज्य भर आंदोलन करने की भी बात कही है।