राज ठाकरे 5 जून को जांएगे अयोध्या, शिवसेना और मनसे आमने-सामने

राज ठाकरे 5 जून को जांएगे अयोध्या, शिवसेना और मनसे आमने-सामने
राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे आने वाली 5 जून को अपने तमाम समर्थकों के साथ अयोध्या में जानें को कहा है। वहीं, शिवसेना के नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी मई अयोध्या जाने की बात की है। ऐसा लग रहा है कि अब शिवसेना और मनसे के बीच हिंदुत्व को लेकर लड़ाई शुरू हो चुकी है।

दोनों ही पार्टियां खुद को हिंदू और हिंदुत्व का रहनुमा साबित करने में जुटी हुई हैं। राज ठाकरे ने आज पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इस बात की आधिकारिक घोषणा की है।

उधर, राज ठाकरे ने महाराष्ट्र समेत देश के तमाम हिंदू हिंदुओं से 3 मई तक मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने कि अपील करी है और अगर ऐसा नहीं होता तो हम भी मंदिरो के लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा को बजाएंगे।

ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर की वजह से सिर्फ हिंदुओं को ही तकलीफ नहीं हो रही है। बल्कि इसके शिकार मुस्लिम समाज के लोग भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम पत्रकार ने मेरी पार्टी के नेता बाला नांदगांवकर से मुलाकात की है। जिसमें उस पत्रकार ने बताया कि जब मेरा बच्चा पैदा हुआ। तब अजान की वजह से काफी तकलीफ हो रही थी। उस समय मैंने मस्जिद में जाकर उन्हें लाउडस्पीकर बंद करने को कहा था