आरबीआई ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को लेकर ‘कॉन्सेप्ट नोट’ जारी कर दिया है। बकौल आरबीआई, वह जल्द ही विशिष्ट उपयोग के मामलों के लिए डिजिटल रुपया या ‘ई₹’ की प्रायोगिक रूप से शुरुआत करेगा।
गौरतलब है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में बजट पेश करते हुए बताया था कि आरबीआई 2022-23 में डिजिटल करेंसी ‘डिजिटल रुपया’ जारी करेगा।
आरबीआई ने बताया है कि वह जल्द देश में डिजिटल रुपया या ‘ई₹’ का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करेगा। इसके तहत विभिन्न आय वर्ग, साक्षरता, क्षेत्र, लिंग और आयु समूहों के लोेगों के बीच बड़े पैमाने पर पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा।
बकौल आरबीआई, इससे उसे भारत जैसे विविधता वाले देश में सीबीडीसी (डिजिटल करेंसी) के उपयोग को समझने में मदद मिलेगी।
इस कॉन्सेप्ट नोट में डिजिटल मुद्रा की प्रौद्योगिकी और डिजाइन विकल्प, डिजिटल रुपये के संभावित उपयोग, और डिजिटल मुद्रा को जारी करने की व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।
इसमें सीबीडीसी की शुरूआत के चलते बैंकिंग प्रणाली, मौद्रिक नीति और वित्तीय स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभावों की पड़ताल की गई है। साथ ही गोपनीयता के मुद्दों का विश्लेषण भी किया गया है।