
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार की रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि तुर्की में रूस के साथ इस सप्ताह होने जा रही बातचीत में प्राथमिकता ‘‘यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता’’ पर केंद्रित होगी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमिर जेलेंस्की ने कहा कि तुर्की में रूस के साथ इस सप्ताह होने जा रही बातचीत में प्राथमिकता ‘यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता’ पर केंद्रित होगी।
जेलेंस्की ने कहा ‘हम बिना किसी देरी के, शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की में आमने-सामने होने जा रही बातचीत एक मौका है और जरूरत भी। यह बुरा नहीं है. आइए, देखें कि परिणाम क्या मिलते हैं।’
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, क्रेमलिन ने पुष्टि की कि रूस-यूक्रेन वार्ता इस सप्ताह तुर्की में होगी, लेकिन इसके आज शुरू होने की संभावना नहीं है।
यूक्रेन ने कहा कि रूस देश को बांटना चाहता है
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को पश्चिम पर कायरता का आरोप लगाया, जबकि एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने कहा कि रूस उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह देश को दो भागों में विभाजित करने की कोशिश कर रहा है।
जेलेंस्की ने रूस के हमलावर सैनिकों से अपने देश की रक्षा करने में मदद करने के लिए लड़ाकू जेट और टैंकों का अनुरोध किया।