न्यूज़

संसद में महंगाई पर जोरदार बहस, निर्मला बोलीं- भारत की तुलना पाक और बांग्लादेश से नहीं हो सकती

लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बेहद गंभीर है, और कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए, और सरकार इसमें कामयाबी रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का सरकार पर आरोप लगाने से पहले कहा कि यूपीए सरकार के आंकड़े को एक बार देखना चाहिए। यूपीए के दौरान 9 से 10 फीसदी तक महंगाई दर पहुंच गई थी, इसलिए कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई को कम करने के दलहन और तिलहन पर इम्पोर्ट ड्यूटी कटौती की कई है। मसूर दाल पर इम्पोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है। स्टील के रॉ मेटेरियल कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है। जिसके बाद घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में गिरावट आई है।

लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई है। लेकिन भारत में केवल खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर भी महंगाई दर पर पड़ा है। सरकार लगातार महंगाई को 7 फीसदी से नीचे लाने की कोशिश कर रही है।

भारत की पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से तुलना नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश लगातार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लगातार बिलियन डॉलर की मांग कर रहा है। बांग्लादेश आईएमएफ से 4.5 बिलियन डॉलर मांग रहा है, जबकि पाकिस्तान 7 बिलियन डॉलर मांग रहा है। जबकि भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार समुचित है। एक सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि महंगाई से मुकाबले के लिए आरबीआई अच्छा काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है।

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि भारत पर मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। ये कहना कि भारत मंदी की चपेट में आ गया है, ये बिल्कुल गलत है। तमाम ग्लोबली चिंताओं के बीच वैश्विक एजेंसियां कह रही हैं कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी की एक बच्ची ने पेंसिल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी को खत लिखा है. हम देश को आश्वस्त करते हैं कि पेंसिल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 525

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *